जबलपुर बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे का कारण बीजेपी संभागीय कार्यालय में 21 अक्टूबर को उत्तर मध्य विधानसभा से अभिलाष पांडे को टिकट मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था, इसके बाद से कई नेताओं ने नगर अध्यक्ष प्रभात साहू को पूरे मामले का दोषी बताया था, जहां बीजेपी के प्रदेश एवं केंद्र नेतृत्व के नाम कई नेताओं ने प्रभात साहू के नाम पर शिकायत दी थी, जिससे नाराज नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।
Tags
jabalpur