जबलपुर: सिहोरा थाना में टी आई गिरीश धुर्वे के खिलाफ बलात्कारका मामला दर्ज होने के बाद मऊगंज एसपी ने टी आई गिरीश धुर्वे कोनिलंबित कर दिया है,बताया जा रहा है की रविवार की सुबह आरोपी निरीक्षक गिरीश धुर्वे अचानक छुट्टी का आवेदन लगाकर थाने से भाग गया। कुछ देर बाद थाने के स्टाफ को दुष्कर्म के प्रकरण की जानकारी मिली।
टी आई थाना से फरार
वहीं जिले के सिहोरा थाने में मऊगंज कोतवाल के खिलाफ रेप व धमकाने का मामला दर्ज हुआ होने के बाद 29 अक्टूबर को प्रकरण की जानकारी मिलते ही एसपी वीरेन्द्र जैन ने आरोपी टीआई को निलंबित कर दिया है। बताया गया कि रविवार की सुबह आरोपी निरीक्षक गिरीश धुर्वे अचानक छुट्टी का आवेदन लगाकर थाने से भाग गया। वहीं सिहोरा पुलिस अभी सिर्फ गिरफ्तारी की बात ही कह रही है, गिरफ्तार कब करेगी देखना होगा?
क्या है पूरा मामला ?
सिहोरा निवासी 33 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत में बताया कि उसके भाई की पत्नी 11 जून 2021 को घर से लड़ाई झगड़ा करके चली गयी थी। तो मेरे भाई ने सिहोरा थाना में भाभी को वापस अपने साथ रखने के लिये रिपोर्ट की थी। जिसके बाद भाभी ने मेरी व परिवार वालों की सिहोरा थाना में दहेज एक्ट की रिपोर्ट करा दी थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा बुलाने पर वह अपने परिजनों के साथ सिहोरा थाने गई थी। जहां मेरी व मेरे परिवार की थाना प्रभारी गिरीश धुर्व से मुलाकात हुई थी। गिरीश धुर्वे ने कहा था कि हम तुम्हारे घर आकर पूछताछ करेंगे। पीड़िता ने आंगे बताया की पूछताछ के लिए गिरीश धुर्वे उसके घर आये फिर उनकी मुझसे मेरे माता पिता भाई से बातचीत हुई थी। उसके बाद से थाना प्रभारीगिरीश धुर्वे ने हमारे घर आना जाना शुरू कर दिया था। एक दिन मेरे घर पर मेरे मम्मी पापा भाई बहन नहीं में गिरीश धुर्वे मेरे घर आया था और मुझसे कहा था कि कुंवारा हॅू और तुमसे शादी करना चाहता हूं। मना करने पर भी थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे द्वारा शादी का झांसा देकर मेरी मर्जी के खिलाफ मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया था। पीड़िता ने बताया कि जब भी उसके घर पर कोई नहीं रहता तो थाना प्रभारी घर आकर उसकेसाथ जबरजस्ती संबंध बनाता था ।
टी आई थाना से फरार
वहीं जिले के सिहोरा थाने में मऊगंज कोतवाल के खिलाफ रेप व धमकाने का मामला दर्ज हुआ होने के बाद 29 अक्टूबर को प्रकरण की जानकारी मिलते ही एसपी वीरेन्द्र जैन ने आरोपी टीआई को निलंबित कर दिया है। बताया गया कि रविवार की सुबह आरोपी निरीक्षक गिरीश धुर्वे अचानक छुट्टी का आवेदन लगाकर थाने से भाग गया। वहीं सिहोरा पुलिस अभी सिर्फ गिरफ्तारी की बात ही कह रही है, गिरफ्तार कब करेगी देखना होगा?
क्या है पूरा मामला ?
सिहोरा निवासी 33 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत में बताया कि उसके भाई की पत्नी 11 जून 2021 को घर से लड़ाई झगड़ा करके चली गयी थी। तो मेरे भाई ने सिहोरा थाना में भाभी को वापस अपने साथ रखने के लिये रिपोर्ट की थी। जिसके बाद भाभी ने मेरी व परिवार वालों की सिहोरा थाना में दहेज एक्ट की रिपोर्ट करा दी थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा बुलाने पर वह अपने परिजनों के साथ सिहोरा थाने गई थी। जहां मेरी व मेरे परिवार की थाना प्रभारी गिरीश धुर्व से मुलाकात हुई थी। गिरीश धुर्वे ने कहा था कि हम तुम्हारे घर आकर पूछताछ करेंगे। पीड़िता ने आंगे बताया की पूछताछ के लिए गिरीश धुर्वे उसके घर आये फिर उनकी मुझसे मेरे माता पिता भाई से बातचीत हुई थी। उसके बाद से थाना प्रभारीगिरीश धुर्वे ने हमारे घर आना जाना शुरू कर दिया था। एक दिन मेरे घर पर मेरे मम्मी पापा भाई बहन नहीं में गिरीश धुर्वे मेरे घर आया था और मुझसे कहा था कि कुंवारा हॅू और तुमसे शादी करना चाहता हूं। मना करने पर भी थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे द्वारा शादी का झांसा देकर मेरी मर्जी के खिलाफ मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया था। पीड़िता ने बताया कि जब भी उसके घर पर कोई नहीं रहता तो थाना प्रभारी घर आकर उसकेसाथ जबरजस्ती संबंध बनाता था ।
Tags
jabalpur