कांग्रेसीयों ने घेरा स्मार्ट सिटी ऑफिस

दैनिक सांध्य बंधु जबलपुर। पं.रविशंकर शुक्ल राईट टाउन स्टेडियम में ठेकेदार द्वारा ली जा रही राशि को लेकर आज जबलपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में सड़कों कार्यकर्ताओं द्वारा स्मार्ट सिटी ऑफिस मानस भवन में घेरवा  कर प्रदर्शन किया गया। स्मार्ट सिटी ऑफिस के सामने बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सौरव नाटी शर्मा द्वारा स्मार्ट सिटी के सीईओ के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई। कि ठेकेदार द्वारा स्टेडियम में आने वाले वाकरों से 354 रुपए की राशि वसूल की जा रही है। जिसमें ₹300 महीने एवं 54 रुपए जीएसटी वसूल की जा रही है। जब कि ठेकेदार द्वारा अभी जीएसटी नंबर भी नहीं लिखा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा का कहना कि यह राशि वसूली करना  अनुचित है क्योंकि सुबह शाम घूमने आने वाले स्टेडियम में वर्षों से यह आ रहे हैं  इस राशि को तुरंत बंद कराया जाए तथा अन्य खेलों में भी कोचिंग के नाम पर सरकारी गाइडलाइन से ज्यादा पैसा वसूल किया जा रहा है जो गलत है इस राशि की वसूली बंद की जाए एवं सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पैसे वसूल किए जाएं। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस लोक सभा प्रत्याशी दिनेश यादव,पूर्व विधायक संजय यादव,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अतुल बाजपेई,विजय जैन चुन्ना,पूर्व पार्षद मुकेश सराफ,पार्षद अमरीश मिश्रा,अयोध्या तिवारी,संतोष पंडा,पूर्व पार्षद अभिषेक यादव,शिशांत सिंह ठाकुर,आयुष लाला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post