दैनिक सांध्य बंधु। जबलपुर कटंगी थाना अंतर्गत सागर जबलपुर रोड पर सुबह-सुबह एक युवक जब सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक युवक को कुचलता हुआ आगे निकल गया। सुबह-सुबह कुछ लोग वहां बैठे हुए थे उनको भी समझ में नहीं आया कि क्या हुआ है, जब लोगों ने युवक को सड़क पर पड़े देखा तो पता चला कि युवक को किसी अज्ञात ट्रक में टक्कर मारी है जिसके बाद कटंगी पुलिस को क्षेत्रीय लोगों द्वारा खबर की गई। पुलिस द्वारा पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में जब देखा गया तो पता चला युवा सड़क पार कर रहा था और उसको यह ज्ञात ही नहीं था कि तेज गिरफ्तार ट्रक उसकी और आ रहा है। इसके बाद अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है।
Tags
jabalpur