दैनिक संध्या बंधु जबलपुर। खजरी खिरिया बाईपास में समीम कबड्डी के कबाड़ खाने में हुए विस्फोट के बाद नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा कबाड़ का कारोबार करने वाले कारोबारियों के यहां लगातार जांच की जा रही है। जांच का मुख्य बिंदु अग्निशामक यंत्र एवं आग लगने पर या दुर्घटना होने पर क्या बचाव है इस पर विशेष जांच की जा रही है। वहीं प्रशासन द्वारा धनी आबादी में चल रहे कबाड़ खानों को भी कड़ाई से अलग करवाया जा रहा है। जिसमें हनुमान ताल में स्थित कई कबाड़ खानों को शहर के बाहर हस्तांतरित करने के आदेश दिए गए हैं। इसी के साथ प्रशासन द्वारा नगर निगम प्रशासन के साथ मिलकर नगर निगम क्षेत्र में होटल एवं बारात घरों की भी जांच की जा रही है जिसमें दुर्घटना के बचाव के क्या उपाय किए गए हैं इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इसमें कई होटल संचालकों एवं बारात घरों को नोटिस भी कमाया गया है।
Tags
jabalpur