दैनिक संध्या बंधु जबलपुर। करीब पिछले 40 दिन पहले दिल दहलाने वाला दोहरे हत्या कांड के आरोपी प्रेमी जुड़े द्वारा लगातार पुलिस को चकमा दिया जा रहा है। भाई एवं पिता की दर्दनाक तरीके से की थी हत्या--पिछले दिनों रेलवे कॉलोनी सिविल लाइन थाने अंतर्गत मासूम 7 साल के भाई एवं पिता की हत्या कर अपने प्रेमी साथ साथ फरार हो गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में पता चला था दोनों लोग कटनी की तरफ भागे हैं। प्रेमी जोड़ा पुलिस को दे रहे चकमा पुलिस द्वारा लगातार की जांच के उपरांत पुलिस को पता चला कि पुणे में मौजूद है। लेकिन पुलिस को चकमा देते हुए दोनों वहां से फरार हो गए और पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके बाद उनकी लोकेशन गोवा में मिली थी। उसके बाद पुलिस द्वारा लगातार अपने स्तर पर उन्हें गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिसमें पुलिस को पता चला है चेन्नई, कर्नाटक एवं उत्तराखंड होते हुए दोनों लोग उत्तर प्रदेश एवं बिहार में घूम रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक उनके द्वारा नेपाल या बांग्लादेश भागने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका प्रमुख कारण पुलिस सूत्रों के अनुसार उनकी लोकेशन का मिलना है।
Tags
jabalpur