दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना । 6 बार के कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री रामनिवास रावत और मुरैना महापौर शारदा सोलंकी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान उनके सैकड़ो समर्थकों ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार रामनिवास रावत और शारदा सोलंकी मुरैना लोकसभा से नीटू सिंह सिकरवार को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज चल रहे थे। रावत और सोलंकी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस को सनातन विरोधी बताया है उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का जो न्योता ठुकराया है उसे हम सभी आहत हुए थे परंतु कुछ कह नहीं पा रहे थे इसी के चलते हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। राजनेतिक विशेषज्ञों की माने तो रावत के बीजेपी में जाने से चंबल सभाग में कांग्रेस के लिया बड़ा छति माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार कुछ ही समय बाद रामनिवास रावत को प्रदेश सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है।
Tags
madhya pradesh