झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से झुलसकर चार लोगों की मौत, दो घायल



पटना । बिहार में एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से झुलसकर चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रूपहथा गांव में महादलित बस्ती में झोपड़ीनुमा घर में दोपहर को आग लग गई। इस घटना में झुलसकर चार लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी।अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद दो दमकल वाहन से आग पर काबू पाया गया। घटना में दिनेश राम की दो पुत्री ममता कुमारी तथा किरण कुमारी और उनकी बहू सुनीता तथा नातिन सरिता कुमारी की मौत हो गई।
घटना में दिनेश राम की पत्नी शिव व्रत देवी तथा पुत्र मंटु राम गंभीर रूप झुलस गए। उनका इलाज जारी है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर में एक ही परिवार के लोग सोए हुए थे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, एक महिला समेत तीन किशोरी की मौत हो गई थी। बचाने के लिए पहुंचे दिनेश राम की पत्नी शिव व्रत देवी पुत्र मंटु राम गंभीर रूप से झुलस गए। दो दिन पहले ही पटना के एक होटल में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post