दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कल रात के करीब 11 बजे, परिजात बिल्डिंग के सामने दमोह नाका में एक एक्टिवा सवार दो युवक और एक महिला जो की दमोह नाका की तरफ जा रही थी, एक्टिवा की टक्कर एक पल्सर से हुई हो गई। इस हादसे में एक्टिवा में सवार युवकों को पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि पल्सर सवार युवक को सर पर गंभीर चोट आई है। महिला, जो एक्टिवा में सवार थी, की वर्तमान स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। घायलों को कोतवाली पुलिस द्वारा दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है , इस घटना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जांच जारी है।
Tags
jabalpur