दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। धोबीघाट क्षेत्र में एक मुख्य रोड पुलिया के पास रवाना होने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पकड़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धोबीघाट कजरवारा रोड निवासी सतीष चौधरी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 3 सुअरमार बम बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि सतीष चौधरी को धोबीघाट क्षेत्र में सुअरमार बम लेने के लिए देखा गया था। जब उन्हें पुलिस ने घेरा, तो वे बमों को लेकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया। सुअरमार बम लेने के आरोपी के खिलाफ धारा 5 विस्फोटक पदार्थ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।