रक्‍तदान शिविर में पीड़ित मानवता के लिए 392 यूनिट रक्‍त संग्रहण किया गया

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी जबलपुर के दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पीड़ित मानवता के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पीड़ित मानवता थैलेसीमिया एवं जरूरतमंद के लिए संत निरंकारी भवन गोल बाजार शहीद स्मारक के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 392 यूनिट रक्त संग्रह कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, सेठ गोविंद दास जिला अस्पताल विक्टोरिया, रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल व सामाजिक संगठनों ने रक्तदान शिविर में विशेष रूप से योगदान दिया। इस अवसवर पर सीएमएचओ संजय मिश्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आशीष दीक्षित,सुनील गर्ग,खुशबू नागपाल सहित अन्‍य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे। रक्तदान शिविर का संचालन नवनीत नागपाल द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post