दैनिक संध्या बन्धु। प्रदेश में दोपहर 01 बजे तक 48.52 फीसदी मतदान हुआ है।
देवास में सबसे अधिक 52.11 फीसदी वोटिंग हुई जबकि इंदौर में सबसे कम 38.60 फीसदी वोट पड़े। मतदान की सीटवार स्थिति
1.देवास : 52.11%
2.धार : 49.39%
3.इंदौर : 38.60%
4.खंडवा : 48.15%
5.खरगोन : 51.48%
6.मंदसौर : 50.39%
7.रतलाम : 51.13%
8.उज्जैन : 49.71%
इंदौर में मतदान के प्रति नहीं दिख रहा उत्साह दोपहर 1 बजे तक महज 38.60% मत पड़े, देवास में सबसे अधिक 52.11% मतदान