Jabalpur News: युवक पर तलवारों से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर । गढ़ा में एक युवक पर तलवारों से हमला करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया है। घटना 19 अप्रैल को हुई थी और इसका सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है। इसी आधार पर पुलिस ने गिरफ्तारी की है। सरगना फरार है।

गढ़ा पुलिस के मुताबिक, गढ़ा में रहने वाले राजा और ऋषभ पॉल का दो महीने पहले घूरने को लेकर कहासुनी हुई थी। तब राजा ने ऋषभ के साथ मारपीट कर दी थी। राजा के साथ उस समय काफी लड़के थे। ऋषभ ने 19 अप्रैल को इसी का बदला लिया।

घटना के अनुसार, रात 12 बजे राजा गढ़ा में खड़ा था, तभी ऋषभ अपने साथी अमन चक्रवर्ती, नंदू, सोनू कुशवाहा, तासू के साथ मौके पर पहुंचा। राजा पर तलवारों से हमला कर दिया गया। बचाव में राजा ने भी उनकी तलवार छीनकर चलाई। सभी ने उसे घेरकर लहूलुहान कर दिया और भाग निकले। राजा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ऋषभ और उसके साथी गढ़ा क्षेत्र में राजा पर फिर हमले के इरादे से घूम रहे हैं। जल्द गैंग के लीडर ऋषभ को भी पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post