Jabalpur:सदर मे भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। ब्राह्मण महासभा सदर द्वारा भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर  विशाल  शोभायात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा नगर की सड़कों पर शोभायात्रा  सजावटी अनुष्ठानों के साथ निकाली गई। लोगों ने शोभायात्रा में उत्साह और भक्ति से भाग लिया। यात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, रामलीला के किरदार, और परंपरागत नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। सभी धर्मों के लोग इस शोभायात्रा में भाग लेने के लिए उत्सुक देखे गए। इस अद्भुत क्षण को साझा करते हुए, समाज के लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियों का आनंद लिया। इस शोभायात्रा में अलोक मिश्रा,प्रेम दुबे,शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा,अतुल बाजपेयी,मनीष चंसोरिया,अभिषेक चौकसे चिंटू,पंकज पांडे,अमरीश मिश्रा,रितेश तिवारी,जयंत मिश्रा एवं बड़ी संख्या में भक्ति गण उपस्थिति रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post