काईम ब्रांच एवं पुलिस की कार्यवाही 5 सटोरिये सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़े गये, नगद 16 हजार 210 रूपये एवं 5 मोबाईल जप्त


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा एसडीओपी सिहोरा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना मझोली तथा पनागर की टीम द्वारा 5 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 16 हजार 210 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी मझौली ने बताया कि दिनांक 08/05/24 को क्राईम ब्रांच की सूचना पर चौकी इन्द्राना अंतर्गत मस्जिद के पास, एवं बाजार प्लाट तथा बस स्टैण्ड के पास क्राईम ब्रांच एवं मझोली की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुये आजाद खान उम्र 30 वर्ष निवासी इन्द्राना एवं सुरेन्द्र यादव उम्र 48 साल निवासी हाई स्कूल के पास इन्द्राना तथा तुलसीराम सिंह उम्र 48 साल निवासी नदी मोहल्ला बड़ा दिवाला इन्द्राना को सटटा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया तीनों के कब्जे से 3 मोबाईल, खाली कागज में अंक लिखी हुई सहा पट्टी. एवं नगदी 10 हजार 140 रुपये जप्त करते हुये तीनों भी सटोरियों के विरूद्ध थाना मझौली में प्रथक प्रथक धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post