वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने किया नगर निगम कार्यालय घेराव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्राइवेट ठेकेदार रितेश टंडन की शिकायत लेकर आज नगर निगम में करीब एक सैकड़ा सफाई कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया। इन सफाई कर्मियों द्वारा बताया गया की बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस में नगर निगम उद्यान विभाग में सफाई कर्मचारी है, रितेश टंडन जिसके पास उद्यान विभाग आउटसोर्स सफाई का ठेका है उसके द्वारा उन्हें सफाई कर्मी के रूप में रखा गया था। लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी रितेश टंडन द्वारा उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने पिछले महीने भी नगर निगम कमिश्नर और बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस के डायरेक्टर से भी की थी परंतु उनके द्वारा लगातार केवल आश्वासन दिया जा रहा है। आज मजबूर होकर उन्होंने नगर निगम कमिश्नर कार्यालय घेरा है जिसमें वे मांग कर रहे हैं कि उनका वेतन भुगतान जल्द किया जाए अन्यथा वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने के लिए बाध्य होंगे। धरना इस्थल पर कुछ कर्मचारी दबी जबान में रितेश टंडन के आर्थिक संबंध एक वरिष्ठ अधिकारी एवं एक बड़े भाजपा नेता से भी है ऐसे चर्चा करते देखे गए।

शहर जिला कांग्रेस कमेंटी कर्मचारियों की लडाई मिल कर लड़ेगी:सौरभ शर्मा  

शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा की बाबा बर्फानी कंपनी को नियमों को तकपर रखकर ठेके दिए जाते रहे हैं कंपनी द्वारा कई बार कर्मचारियों को वेतन न देने की बातें सामने आती रही है परंतु निगम प्रशासन एवं कुछ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के कृपा प्राप्त होने के कारण बाबा बर्फानी कंपनी को खुली लूट करने दी जा रही है कांग्रेस अध्यक्ष ने चेतावनी देता हुआ कहा यदि निगम प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की मांग को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो शहर जिला कांग्रेस कमेटी कर्मचारियों साथ मिलकर उनकी लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post