Jabalpur:4 साल की मासूम को कोबरा ने डसा, 29 घंटे बाद तोड़ा दम

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। गर्मियों की छुट्टी में अपने नाना के घर नीची गांव घूमने आई चार साल की बच्ची को कोबरा नाग ने डस लिया। बच्ची को डसने के बाद नाग लोहे की पेटी के नीचे घुस गया। आनन-फानन में परिवार वाले इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज में भर्ती किया, जहां 29 घंटे तक चले इलाज के बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। 4 साल की बच्ची कटनी जिले के रीठी क्षेत्र की रहने वाली थी। बच्ची की मौत के बाद उसके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। मासूम नातिन की मौत का नाना को इस कदर सदमा लगा कि उन्होंने घर पर ताला लगाकर किराए का कमरा लेकर रहने लगे। घटना के 6 दिन बाद ग्रामीणों ने सर्प विशेषज्ञ को घर पर नाग होने की सूचना दी। 12 मई की शाम को गजेन्द्र दुबे ग्राम नीची रामलाल चढ़ार के घर पहुंचकर ताला खोला और पूरे कमरे में नाग को तलाश किया पर वह नहीं मिला। इसके बाद भी रामलाल उस घर में रहने को तैयार नहीं है। रामलाल का कहना है कि जिस घर में कोबरा नाग ने उसकी नातिन की जान ली है, अब वह उस घर में नहीं रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post