दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम में भ्रष्टाचार दिन पर दिन बढता ही जा रहा हैं। नगर सरकार द्वारा विपक्षी पार्षद के वार्ड जो निर्माण कार्यों पूर्ण हो चुके हैं उनके भुगतान नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते ठेकेदार नये स्वीकृत कार्यों करने में आसमर्थकता जाता रहे हैं,इसी कमीशनखोरी के चलते कुछ समय पहले एक ठेकेदार ने आत्महत्या भी कर ली थी। इसके अलावा, निगम के सभी विभागों में जमकर भ्रष्टाचार व्याप्त है।
कई पार्षदों ने बताया कि कुछ ठेकेदार से कुछ निगम अधिकारी द्वारा बिल के भुक्तान करने के लिए कमीशन मांग जा रहा हैं, जिसकी भरपाई के लिया ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ता के साथ काम भी नही किया जा रहा है। जिससे काम की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ रहा है। यह प्रथा नगर निगम द्वारा कराई जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को कमजोर कर रही है।
कांग्रेस पार्षद दल ने इस मुद्दे पर आयुक्त से भी मुलाक़ात करेगा, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके और नगर निगम द्वारा कराई जा रहे निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे। कांग्रेस पार्षद दल द्वारा एक बैठक में निर्णय लिया कि अगर हमारी मांग पर जल्दी ही कार्रवाई नही की जाएगी तो पार्षद दल द्वारा प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद अमरीश मिश्रा, पार्षद अयोध्या तिवारी,पार्षद अदिति अतुल बाजपेयी,पार्षद सत्येन्द्र चौबे, पार्षद शेखर सोनी, पार्षद राजेश यादव, पार्षद जीतेंद्र सिंह ठाकुर, पार्षद संतोष दुबे पंडा, पार्षद वकील अहमद अंसारी, पार्षद गुलाम हुसैन, पार्षद गुड्डु नबी, पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी, पार्षद अरुण संजय साहू, पार्षद कलीम खान, पार्षद शफीक हीरा, पार्षद राकेश पांडे, पार्षद हर्षित यादव, पार्षद गार्गी राम कुमार, पार्षद मथुरा प्रसाद, पार्षद लक्ष्मी लक्ष्मण गोटिया, पार्षद मनीष पटेल, पार्षद अनुपम जैन, पार्षद गुड्डु तामसेतवार, पार्षद लखन प्रजापति, पार्षद एकता गुप्ता, पार्षद ज्योति विनोद लोधी, पार्षद अख्तर अंसारी, पार्षद प्रीति अमर रजक मौजूद रहे।