दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लार्डगंज थाने पहुंचकर आज आशीष पासी नामक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसने 16 अप्रैल को एचडीएफसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया था। इसके बाद चार-पांच दिन बाद उसके पास क्रेडिट कार्ड कोरियर से पहुंचा था, उस समय उसने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने की कोशिश की तो वह नहीं हुआ। इसके बाद वह अपने काम के सिलसिले से जबलपुर के बाहर चला गया था जब वह जबलपुर से बाहर था उस समय बैंक की वह मैडम जिन्होंने क्रेडिट कार्ड इशू किया था,उन्ही मैडम ने पीड़ित से पूछा कि अपने क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट कर लिया है की नहीं तब पीड़ित ने अपने बहार होने का हवाला देते हुए बात टाल दी । जबलपुर लौटने पर पिछले सप्ताह मंगलवार को उसके पास एक फोन आया जिसमें उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात करके मोबाइल पर आएओटीपी की मांग की. उसी के बाद पीड़ित के पास एक ओटीपी नंबर आया इसके बाद पुनः फोन आने पर उसी नंबर से उसने ओटीपी बता दिया। इसके बाद एक कंप्यूटर मैसेज आया कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी गई है, आशीष ने जब आज बैंक में संपर्क किया तो पता चला कि उसके क्रेडिट कार्ड से 41,900 रुपए निकल लिए गए हैं। जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है, जिसमें उसने बताया कि वह सबसे पहला साइबर सेल गया था, जहां उन्होंने पहले संबंधित थाने में शिकायत करने की बात कही थाना प्रभारी द्वारा आवेदन लेकर जांच करने की बात कही जा रही है। पीड़ित ने कहा की मेरा पिन अगर जनरेट नहीं हुआ था तो इसका डाटा लीक कैसे हुआ इस पर बैंक में जो गोपनीयता है उसके लिए भी वह शिकायत करेंगे।