Election 2024:अमेठी कांग्रेस के पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़

दैनिक सांध्य बन्धु। उत्तर प्रदेश अमेठी में चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशियों में जुबानी जंग तेज हो गई है, वही कल रात कुछ अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में भारी तोड़फोड़ की गई। जिसमें कार्यालय के बाहर रखी गाड़ियों में काफी नुकसान पहुंचाया गया। बताया जाता है आधी रात को अज्ञात तत्वों द्वारा या तोड़फोड़ की गई है। घटना की जानकारी जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी उन्होंने वहीं विरोध चालू कर दिया। इसके बाद सी.ओ मयंक द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post