Election 2024:मुस्लिम महिलाओं से बुर्का हटाने पर भाजपा प्रत्याशी माधवी लता पर एफआईआर दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु। तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी की प्रत्याशी माधवी लता पर एफआईआर दर्ज हुई है। माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मतदान केंद्र पर दौरे के दौरान मुस्लिम महिलाओं से बुर्का हटाने के लिए कह रही हैं और उनके पहचान पत्र की जांच करते दिखाई दे रही हैं। इस मामले को लेकर माधवी लता का कहना है कि उनके द्वारा मुस्लिम महिलाओं से उनकी पहचान वेरिफाय करने का अनुरोध किया गया था और ऐसा करना कोई गलत काम नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post