दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। ओमती में दिनांक 12-5-24 की रात ब्रजेश कुमार बबेले निवासी 372 विकास नगर थाना विजयनगर ने लिखित शिकायत की कि वह सरकारी कांटेक्टर है उसकी फर्म सड़क एंव पुल का निर्माण का कार्य करती है उसके सहयोगी आंनद नागवानी निवासी सुखसागर वैली नर्मदा रौड में निवास करते है एवं उनका साई एसोसिएट्स 104 राजुल आकेड सेकेण्ड फ्लोर रसल चौक में कार्यालय है और मेरा एकाउन्टस का काम देखते हैं जिसका उसके यहां आना जाना होता रहता है गोविन्द गनेरीवाल रायल इन्फास्ट्रक्चर कंपनी कोलकाता में मैनेजर के पद पर कार्य करते है रायल इनास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा सुरदास गगई मार्ग में एन टी सी पावर प्लाट तक पहुँच मार्ग सीतारेवा नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा था उक्त पुल निर्माण के दौरान गोविन्द गनेरीवाल का आनंद नागवानी के कार्यालय में आना जाना होता रहता था उसकी भी मुलाकात गोविन्द गनेरीवाल से हुई थी चर्चा के दौरान गोविन्द गनेरीवाल ने बोला था कि उसका काम समाप्त होने वाला है और उसकी कम्पनी कोलकाता चली जायेगी उसने कोलकाता जाने से पूर्व अपनी कम्पनी का बचा समान सेंटिग स्टेजिग एवं कांक्रीट मिक्स प्लांट बेचने हेतु चर्चा की थी चूंकि उसका भी काम कंस्ट्रक्शन है तो वह मैं भी गोविन्द गनेरीवाल की बातं से सहमत हो गया और माल देखने के बाद गोविन्द गनेरीवाल की बातों में आकर उक्त मटेरियल का 12 लाख रूपये में सौदा तय कर लिया था उसने कहा था कि उसको अभी लेवर पेमेण्ट करना है इसलिये पैसों की तुरंत आवश्यकता है माल की डिलेवरी वह बाद में कर देगा तब उसने गोविन्द गनेरीवाल तथा वीरेन्द्र पासवान की प्रवंचना पूर्ण बातों पर आकर अपने सहयोगी आनंद नागवानी के एकाउण्ट से दिनांक 24-2-2020 को 499000 रूपये एवं 1002 रूपये एवं दिनांक 25-2-2020 को 500000 रूपये वीरेन्द्र पासवान एवं गनेरीवाल द्वारा बताये गये यूनियन बैंक अशोक गढ शाखा कोलकाता में एनईएफ टी के जरिये कुल 10 लाख रूपये की राशि अदा की गई उसके बाद गोविन्द गनेरीवाल के बताये गये खाता ओरियंटल बैंक आफ कामर्श खाताधारक रेनू गनेरीवाल के अकाउण्ट में 2 लाख रूपये गोविन्द गनेरीवाल के कहने पर जमा किया गया इस तरह गोविन्द गनेरीवाल ने 12 लाख रूपये प्राप्त कर चुका है क्रय किये गये उपरोक्त मटेरियल की तयशुदा राशि 12 लाख रूपये उसने गोविन्द गनेरीवाल एवं वीरेन्द्र पासवान को अदा कर दिये थे गोविन्द गनेरीवाल ने अतिशीघ्र लाक डाउन सामान्य होते ही मटेरियल की डिलेवरी देने का वादा किया था किन्तु नहीं दिया। पुनः दिसम्बर 2021 में गोविन्द गनेरीवाल से मटेरियल देने की चर्चा की गई किन्तु उसे टाल दिया है और माल की डिलेवरी नहीं दे रहा है जबकि उसने पूर्ण पैसा चुकता कर दिया है। दिसम्बर 2022 में गोविन्द गनेरीवाल से सम्पर्क किया ओर पैसा मांगा या सामग्री देने के लिये कहा तो दोनों बहाने बनाने लगे और बताया कि कम्पनी ने सामान समेट लिया है और कोलकाता ले गये हैं मैं आपका पैसा वापिस कर दूंगा । उसने उनकी बातों मे आकर विश्वास किया और इंतजार करता रहा सितम्बर 2022 में गोविन्द गनेरीवाल से सम्पर्क किया तो गोविन्द गनेरीवाल दिनांक 26-12-22 को जबलपुर आया था और जल्दी ही उसके रूपये वापस करने का आश्वासन दिया था। किन्तु अब उसका फोन उठाना बंद कर दिया है। गोविन्द गनेरीवाल निवासी लालकोठी हावड़ा पश्चिम बंगाल एवं वीरेन्द्र पासवान निवासी आनंद टैगोर वार्ड दक्षिणेश्वर कोलकाता ने मिलकर निर्माण सामग्री मटेरियल सेटिंग स्टेजिंग एवं कांक्रीट मिक्स प्लांट विक्रय का प्रलोभन देकर उससे 12 लाख रूपये हड़प कर गबन कर लिये है। लिखित शिकायत पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 420,406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।