दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सर्किट हाउस में मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री व् पश्चिम विधायक राकेश सिंह द्वारा आज नगर निगम के अधिकारियों की एक बैठक सर्किट हाउस में ली गई थी। जिसको लेकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए चुनाव आयोग को शिकायत करने की बात कही गई है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि जब आचार संहिता चल रही है तो सर्किट हाउस में बैठक कैसे ली गई और कलेक्टर ने कैसे परमिशन दी।
मैंने रसीद कटवायी है और महाधिवक्ता से विचार विमर्श करने के बाद बैठक ली -राकेश सिंह
वही पत्रकारों जब राकेश सिंह से प्रश्न किया कि आपके ऊपर कांग्रेस द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि जब आचार संहिता चल रही है तो सर्किट हाउस में बैठक कैसे ली जा सकती यह आचार संहिता का उल्लंघन है। जिस पर राकेश सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि इस बैठक के लिए उन्होंने बाकायदा पहले महाअधिवक्ता से विचार विमर्श किया है। क्योंकि 4 जून को आचार संहिता खत्म हो रही है और 15 जून आते-आते बारिश के आने की संभावना है और शहर में जल प्लावन की स्थिति बनेगी। जिसको देखते हुए मैंने बाकायदा कलेक्टर को सूचित करते हुए रसीद कटवायी है और फिर बैठक आहूत की गई है।
Tags
jabalpur