दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढेाताल अंतर्गत कल रात मरघटाई रोड माढोताल तालाब पुल के पास एक महिला के साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट करने एवं घायल को उपचार हेतु मेडिकल कालेज लेजाये जाने की सूचना पर थाना प्रभारी माढ़ेाताल श्री विपिन ताम्रकार पुलिस टीम के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहॉ शुभम चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी कजरवारा गोराबजार ने बताया कि वह टेण्ट हाउस का काम करता है कल शाम लगभग 6:30 बजे अपनी बोलेरो कार में पत्नी रेश्मा चौधरी,बेटा दक्ष उम्र लगभग के साथ पाटबाबा दर्शन करने निकला था वहां पर लगभग 7:30 बजे पहुॅचा एक घण्टे वहीं रूकने के बाद रात लगभग 8-30 बजे अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ मदर टेरेसा अपनी ससुराल जा रहा था तभी रात लगभग 9:45 बजे मरघटाई रोड पुल के पास माढोताल पहुचा उसे चार लोगों ने हाथ दिखाकर जबरन रोका तो वह रुक गया और दोनों तरफ के कांच खोल दिया जैसे ही उसने कुछ पूछने की कोशिश की तभी 2 लोग उसकी तरफ आये और उसके साथ मारपीट करने लगे, उसने उन्हें रोकने की कोशिश तो 2 लोगों में से एक ने वहीं से पत्थर उठाकर उसके सिर पर मारा और उसका मोबाइल छीन लिया, उसे सिर में चोट आ गई , उसी समय अन्य 2 लोगों ने उसकी पत्नी से मंगलसूत्र,पर्स एवं मोबाइल छीन लिये उसकी पत्नी ने विरोध किया तो उन्हौंने उसकी पत्नी की साड़ी से पत्नी का गला घोंट दिया जिससे पत्नी बेहेाश हो गयी इसके बाद उन्हौंने उसकी कार के कांच पत्थर मारकर तोड़ दिये एवं चारों लोग मोटर सायकल में बैठकर कृषि उपज मंडी रोड तरफ भाग गए। घायल पति ने तुरंत अपनी पत्नी को बेहोश देखकर ससुराल गया, जिसके बाद वह ससुराल के मोहल्ले वालों की मद्द से पत्नी को गम्भीर स्थिति में मेट्रो अस्पताल लेकर आया जहां से मेडिकल रेफर कर दिया मेडिकल कालेज मे पत्नी रेशमा चौधरी उम्र 25 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अपराधियों के विरुद्ध धारा 341,323,324,392,397 427,34 में अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी माढ़ेाताल के नेतृत्व में गठित क्राईम ब्राचं एवं पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है।
Tags
jabalpur