अगर अंबानी,अडानी काला धन भेज रहे थे तो प्रधानमंत्री ने कार्रवाई क्यों नहीं की:-कांग्रेस अध्यक्ष


दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर
। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अगर उनके आरोप के अनुसार, उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी सबसे पुरानी पार्टी को काला धन भेज रहे थे, तो उनकी सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।

बिहार के समस्तीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि मोदी भारत के प्रधानमंत्री केवल इसलिए बन सके क्योंकि कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। 

पीएम मोदी कहते हैं कि हम अंबानी और अडानी पर चुप हैं, हम नहीं हैं। मैं पूछ रहा हूं कि अगर उनके आरोप के अनुसार, हमें इन उद्योगपतियों से काला धन प्राप्त हुआ तो उनकी सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने स्वयं प्राप्त किया था काला धन? 

देश के लिए कांग्रेस के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया और महात्मा गांधी और राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोगों के संघर्षों के कारण भारतीयों को मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post