दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आप सभी को याद ही होगा कि कुछ दिन पूर्व में राइट टाउन स्थित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में मॉर्निंग वॉकर से अवैध वसूली की जा रही थी। अवैध वसूली के विरोध में जबलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने मॉर्निंग वॉकर्स एवं कांग्रेसियों सहित स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव किया था। जिसका असर अब दिखने लगा है मामले पर मप्र मानवाधिकार आयोग ने जबलपुर के राइट टाउन क्रीड़ांगन में मॉर्निंग-वॉक के लिए शुल्क माँगने के मामले को गंभीरता से लिया है। आयोग ने इस मामले को मानव अधिकारों के हनन के रूप में देखा है और इसे लेकर जबलपुर संभागायुक्त को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
मामले की जाँच कराने के साथ ही,आयोग ने स्थानीय अधिकारियों से पूछा है कि क्या इस क्रीड़ांगन के पाँच किलोमीटर की परिधि में अल्टरनेटिव पार्क उपलब्ध है, ताकि लोगों को मॉर्निंग वॉक के लिए मानवाधिकारों के उल्लंघन के बिना अवसर मिल सके।
इस मामले में आयोग ने संवाददाता को बताया कि मानव अधिकारों का सम्मान रखना एक प्राथमिकता है और किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नागरिकों से अनावश्यक शुल्क माँगना या मानवाधिकारों का उल्लंघन करना स्वीकार्य नहीं है।
खेल परिसर को ठेकेदार, स्मार्ट सिटी और नगर निगम ने मिलकर कमाई का अड्डा बना रखा है।आज बड़ा ही अच्छा दिन है जब मानव अधिकार आयोग ने इस बात को संज्ञान में लिया और संभाग आयुक्त से इसमें जवाब मांगा है कि जो स्थान खेल कूद के लिए और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लिए आवश्यक है उसमे इस तरह की शुल्क क्यों लगाया जा रहा है। शीघ्र ही कांग्रेस पार्टी इस समूचे टेंडर प्रक्रिया में हुए बड़े घोटाले का भी भांडाफोड़ने जा रही है:-सौरभ नाटी शर्मा ,अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी
Tags
jabalpur