दैनिक सांध्य बन्धु। जैसे-जैसे गर्मी अपना प्रकोप दिख रही है वैसे-वैसे शहर में आग लगने की घटना लगातार बढ़ रही है। फायर ब्रिगेड नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़ते गर्मी के कारण एवरेज रोज 5 से 6 शिकायतें छोटी बड़ी आग लगने की आती हैं। फायर ब्रिगेड के अनुसार नगर निगम फायर ब्रिगेड इस समय पूरी तरह से अपडेट है और नए संसाधनों के साथ आग बुझाने का काम कर रही है। लेकिन उसके बाद भी ड्राइवर का कहना है कई बार उन्हें ट्रैफिक के कारण भी लेट होना पड़ता है। जिससे कई बार वह होने वाले नुकसानों को रोक भी नहीं पाते हैं। आग लगने की घटना गर्मी में ज्यादातर सामने आती है। नगर निगम प्रशासन के पास इस समय आग बुझाने के लिए छोटी बड़ी गाड़ी मिलकर 14 अग्निशामन वाहन उपलब्ध है। जो हर समय किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
Tags
jabalpur