MP news:प्रधानमंत्री मोदी के मन को भाए मोहन, यूपी के आजमगढ़ में बताया क्यों बनाया मप्र का मुख्यमंत्री

दैनिक सांध्य बन्धु मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तारीफों के पुल बांधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक सभा के दौरान उनके मुख्यमंत्री बनने की वजह बताई। पिछले महीने मध्य प्रदेश दौरे पर आए पीएम मोदी ने कई सभाओं में डॉ. मोहन यादव के कार्यों की प्रशंसा की थी।

मोहन यादव पर मोदी का भरोसा

शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के बाद मुख्यमंत्री पद का ताज डॉ. मोहन यादव के सिर पर सजाने के पीछे की वजह बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा यदुवंश का सम्मान करने वाली पार्टी है। इसी सोच के तहत मप्र में डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोहन यादव ने अपने कार्यों और नेतृत्व से प्रदेश में नया जोश भरा है। इस दौरान पीएम मोदी ने आजमगढ़ सीट के भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में भी वोट अपील की।

पिछले दौरे में भी की थी तारीफ

मध्य प्रदेश दौरे के दौरान भी पीएम मोदी ने डॉ. मोहन यादव की खूब तारीफ की थी। उन्होंने यादव द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा था कि मोहन यादव ने राज्य में बेहतरीन काम किया है और जनता के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।

प्रदेश के बाद अन्य राज्यों में सक्रिय

सीएम मोहन यादव न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि अन्य प्रदेशों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में जनसभाओं, रैलियों और रोड शो के जरिए भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में सक्रिय हैं। उन्होंने विभिन्न चुनावी अभियानों में भी हिस्सा लिया है और पार्टी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

 शिवराज सिंह चौहान की भी तारीफ

पीएम मोदी ने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "भाई शिवराज मेरे साथी हैं," और उनके मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल, संसद और संगठन की गतिविधियों को याद दिलाते हुए कहा कि वे शिवराज को अपने साथ ले जाना चाहते हैं। इससे यह साफ होता है कि शिवराज सिंह चौहान की मेहनत और उनकी निष्ठा को भी भाजपा में सम्मान मिलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post