दैनिक सांध्य बन्धु। बिहार के CM नीतीश कुमार की तबियत अचानक बिगड़ गई है। सीएम हाउस में डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है। बिगड़े स्वास्थ्य को देखते हुए मुख्यमंत्री के आज के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। सीएम नीतीश कुमार आज भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार में भी शामिल होने वाले थे। सीएम कार्यालय से नीतीश कुमार की अस्वस्थता के संबंध में एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर की निगरानी में है।