40 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर एनजीओ द्वारा शीतल पेयजल से यात्रियों को मिल रही राहत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गर्मियों के मौसम में रेल यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में शीतल पेयजल आपूर्ति करने के लिए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन जुटा हुआ है। जिसमें पश्चिम मध्य रेल के भारत एवं स्काउट गाइड सहित कुछ गैर सरकारी संगठन/ समाज सेवी संस्थाएं भी सेवा भावना से रेल यात्रियों को पीने का पानी (प्याऊ) उपलब्ध कराने में अपना योगदान दे रहे हैं। पमरे के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडलों पर 60 से अधिक गैर सरकारी संगठन/समाज सेवी संस्थाओं द्वारा 43 रेलवे स्टेशनों पर वाटर हट्स (प्याऊ) उपलब्ध कराए गए हैं। इन संस्थाओं द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति करने में सक्रिय योगदान दिया जा रहा है। इनके द्वारा गाड़ी के स्टेशन पर आते ही यात्रियों को पानी पिलाने वह खाली बॉटल में शीतल जल भरने का काम भी किया जा रहा है। इसी तरह रेलवे स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा प्लेटफार्म पर उपलब्ध नलों के साथ ही वॉटर कूलर और चलित प्याऊ के माध्यम से लोगों को निशुल्क ठंडा एवं शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों से भी यात्रियों को न्यूनतम राशि पर शुद्ध ठंडा पे जल उपलब्ध कराया जा रहा हैं। 

जबलपुर मण्डल :- 

जबलपुर मण्डल पर एनजीओ द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर वॉटर हट्स (प्याऊ) जिसमें जबलपुर, पिपरिया, मैहर,दमोह एवं सागर रेलवे स्टेशनों सहित 12 स्टेशनों पर दो दर्जन अतिरिक्त प्याऊ उपलब्ध कराया गया हैं। जबलपुर स्टेशन पर स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्य आयुक्त, जिला आयुक्त एवं सहायक जिला आयुक्त के निर्देशन में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती गर्मी के चलते यात्रियों को निशुल्क शीतल जल प्रदान करने हेतु स्काउट सदस्यो के द्वारा निरंतर सहयोग किया जा रहा। 

भोपाल मण्डल:- 

भोपाल मण्डल पर एनजीओ द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर वॉटर हट्स (प्याऊ) जिसमें भोपाल, इटारसी, खिरकिया, हरदा, नर्मदापुरम, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामोरा, अशोकनगर, गुलाबगंज, गुना, मुंगावली, साँची, बदरवास एवं बीना रेलवे स्टेशनों सहित 16 स्टेशनों पर 21 अतिरिक्त प्याऊ पर निःशुल्क ठंडा जल उपलब्ध कराया गया हैं। 

कोटा मण्डल:- 

कोटा मण्डल पर एनजीओ/स्वयंसेवी संस्था द्वारा 15 रेलवे स्टेशनों कोटा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, सुवासरा, डकनिया तलाव, छबरा गुगोर, शामगढ़ एवं निमोदा में शीतल पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में कुल 15 एनजीओ/स्वयंसेवी संस्था के सेवाभाव से यात्रियों को पानी पिलाने का कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायिक मानवाधिकार आयोग शाखा कोटा कि महिला विंग जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में अन्य सदस्यों ने कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर के अनुमोदन मे ठंडे पानी का वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post