Madhya Pradesh: पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 

दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा जिले के परासिया तहसील परिसर के पास एक पटवारी को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पटवारी कमल गढ़ेवाल पर जमीन की रसीद बनाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।

मामले का विवरण

शिकायतकर्ता गुलफाम अंसारी ने अपनी बहन के नाम पर चिकली कला में 9000 वर्ग फीट का एक प्लॉट खरीदा था। इस प्लॉट की रसीद बनाने के लिए पटवारी कमल गढ़ेवाल ने 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। गुलफाम ने जबलपुर लोकायुक्त से इस बारे में शिकायत की, जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर पटवारी को पकड़ने का प्लान बनाया।

पटवारी को ऐसे पकड़ा गया

लोकायुक्त टीम ने योजना के तहत परासिया तहसील परिसर के पास आरोपी पटवारी को पकड़ने की तैयारी की। शिकायतकर्ता ने पटवारी को रंग लगे नोट दिए, जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए, लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान पटवारी का हाथ धुलवाया गया, जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया, यह प्रमाण था कि उसने रिश्वत के पैसे छुए थे। 

इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान और 5 अन्य सदस्य शामिल थे। फिलहाल आरोपी के कब्जे से राशि जब्त कर ली गई है और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई

प्रदेश में लोकायुक्त टीम भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सक्रिय है। आए दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं और लोकायुक्त टीम उन पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post