दुष्कर्म मामले पर पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुकेश नायक ने सरकार को घेरा

 

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दुष्कर्म मामले को लेकर पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में सरकार को घेरते हुए कहा है कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार छेड़छाड़ और जाति के मामले में मध्य प्रदेश नंबर एक पर है। इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार बेटियों के सुरक्षा व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश भर में लगातार हो रही घटनाओं से प्रदेश शर्मसार होते जा रहा है। मुकेश नायक ने सरकार से मांग की है कि दोषियों पर जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने झाबुआ की घटना को लेकर कहा कि मामले में भारतीय जनता पार्टी के रिश्तेदार जुड़े हुए हैं, जिसके चलते घटना पर आज तक संज्ञान नहीं लिया गया। ना ही कोई कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अन्य जिलों में घटना हो रही है इससे साफ होता है कि मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। घटना की सूक्ष्म जांच होना चाहे जिस दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए दोषी को कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए।

मंत्री के आदमी शामिल होने की जानकारी

कांग्रेस मीडिया प्रदेश अध्यक्ष मुकेश नायक ने आरोप लगाया है कि जानकारी आ रही है कि इस मामले में एक मंत्री के खास आदमी शामिल हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि मंत्री का नाम नहीं लूंगा, जांच होने के बाद सब सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा पीड़िता ने मोदी अंकल की बात कही है अब यह मोदी अंकल कौन है इसकी जांच होनी चाहिए। मुकेश नायक ने प्रदेश में चल रहे दल बदल के खेल पर कहा कि बीजेपी अपने कार्यालय में बैठकर यह खेल कर रही है यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय पर बोलते हुए कहा कि उनकी हालत एक बरगद के पेड़ की तरह है जिसको गमले में लगा दिया गया हो। दरअसल नायक से सवाल पूछा गया था कि कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी को बीजेपी में शामिल करा कर केंद्र में अपना नंबर बढ़ा लिया है जिस पर उन्होंने यह बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post