दैनिक सांध्य बन्धु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल 2024 का 68वां मैच आज, 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम को निर्धारित करेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं, और चौथे स्थान के लिए RCB और CSK के बीच कड़ा मुकाबला है।
हालांकि, इस मैच पर बारिश का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 18 मई से 20 मई तक बेंगलुरु में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे मैच में बार-बार रुकावट की संभावना है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बेहतरीन है, फिर भी मूसलाधार बारिश मैच को रद्द कर सकती है।
यदि बारिश के कारण RCB और CSK का मैच रद्द हो जाता है, तो चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
Tags
sports