दैनिक सांध्य बन्धु 3 मई। रायबरेली लोकसभा सीट गाँधी परिवार की परम्परागत कही जाता है, आज 2024 लोक सभा चुनाव हेतु कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में राहुल गाँधी ने अपना नामंकन पात्र दाखिल किया यहाँ से वर्तमान में श्रीमती सोनिया गाँधी सांसद हें। अटकले लगई जा रहीं थीं की कांग्रेस पार्टी यहाँ से श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा चुनाव मैदान में उतर सकती है, परंतु अटकलों पर विराम लगते हुआ राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल किया इस दौरान श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद रहे।