दैनिक सांध्य बन्धु। आज का आईपीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होना है।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जारी सीजन में पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं। टीम को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पैट कमिंस के नेतृत्व वाली टीम को 150 पार करने में हालत खराब हो गई। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा है और जारी टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच गंवाया है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 मैचों में 16 अंक के साथ पहले स्थान पर कायम है और जल्द ही वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
आईपीएल में हैदराबाद और राजस्थान 18 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं. इन 18 मैचों में से हैदराबाद ने 9 जीते हैं जबकि राजस्थान 9 बार विजयी हुआ है।
दोनों टीम आमने-सामने
Tags
top