दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश में चर्चा का विषय बने खजरी खिरिया विस्फोट पुलिस द्वारा जप्त किया गए सीडीआर में कुछ नहीं निकला। बताया तो यह भी जा रहा है की सीडीआर और पूरी तरह खाली है, जबकि पुलिस एवं एस.आई.टी की टीम को शुरुआती जांच में पता चला था। विस्फोट के कुछ देर पहले संचालक समीम कबाड़ी अपने कुछ साथियों के साथ बैठकर अपने ऑफिस से सीसीटीवी के माध्यम से पूरे कबाड़ खाने को देख रहा था। वहीं समीम अपनी इनोवा कर में कितने घायलों को लेकर गया है यह भी पता नहीं चल रहा है।
टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सूत्रों के अनुसार एस.आई.टी एवं क्राइम ब्रांच की टीम टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेजों को चेक कर रही है। जिसमें यह पता चल सके की समीम किस तरफ भागा है। दूसरी ओर पुलिस द्वारा पनागर,लखनादौन,सिवनी और शाहपुरा राजमार्ग के आसपास के ढाबों एवं होटलों के भी सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।
एक चर्चा यह भी
आसपास के लोगों ने बताया की 26 तारीख को विस्फोट के दूसरे दिन कुछ समान ट्रक में लोड होकर गया है। यह सामान पुलिस ले गई है या समीम यह अभी स्पष्ट नहीं है।
Tags
jabalpur