Jabalpur:द्वितीय पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पाटन में दिनांक 17 मई 2024 को रूपलाल यादव, निवासी चंद्रभान पिपरिया, ने सूचना दी कि उनकी भाभी शशि यादव (40 वर्ष) ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रूपलाल ने बताया कि शशि उनकी दूसरी पत्नी थीं और घर में दोनों पत्नियां अलग-अलग कमरों में रहती थीं।

16 मई की रात लगभग 11 बजे, शशि यादव ने रूपलाल से कहा कि वह जाकर अपने बच्चों और पहली पत्नी कल्पना के साथ सो जाएं। रूपलाल अपने कमरे में सोने चले गए। आज सुबह लगभग 6 बजे जब वह उठे, तो शशि के कमरे का दरवाजा बंद था। कमरे में जाकर देखा तो शशि ने गमछा बांधकर छत की हुक से फांसी लगा ली थी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस रूपलाल यादव और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post