Jabalpur:तेज रफ़्तार कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल में कल दिनांक 12-5-24 की दोपहर में अनिल कोल उम्र 34 वर्ष निवासी बाई का बगीचा बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि श्रीराम कॉलेज में शिक्षक है आज दोपहर लगभग 12:30 बजे पत्नी सपना कोल को लेकर अपनी एक्टिवा से कंचनपुर जा रहा था, जैसे ही शोभापुर ब्रिज के नीचे पहुंचा तभी सामने से आ रही ओमनी मारूती कार क्रमांक एमपी 20 बीए 2459 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी गाड़ी में टक्कर मार दिया जिससे हम दोनों गिर गये जिससे दोनों को पैर में टक्कर मार दिया कार चालक अधारताल तिराहे तरफ भाग गया। पुलिस द्वारा धारा 279,337 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post