Jabalpur:तेज रफ्तार कंटेनर ने बस को मारी टक्कर, चालक घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर थाना गोसलपुर में आज शाम सुभाष जायसवाल (60 वर्ष), निवासी पनागर, ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई। सुभाष जायसवाल, जो पेशे से ड्राइवर हैं, ने बताया कि वे अपनी बस (क्रमांक एमपी 20 पीए 0614) को सिहोरा से जबलपुर लेकर जा रहे थे। दोपहर लगभग 11 बजे, जब वे एनएच 30 रोड से गोसलपुर अंदर जाने वाली सड़क पर जा रहे थे, तब जबलपुर की ओर से आ रहे एक कंटेनर (क्रमांक आरजे 14 जीक्यू 0598) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से बस को सामने से टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और सुभाष जायसवाल को दोनों हाथों में चोटें आईं।हालांकि, बस में सवार यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। पुलिस ने धारा 279 और 337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post