प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के बिगड़े बोल, कहा-इमरती में रस खत्म हो गया

दैनिक सांध्य बन्धु। लोकसभा चुनाव के बीच प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है। दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्य्क्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि इमारती का अब “रस खत्म” हो गया। जिसके बाद इस अशोभनीय शब्दों को लेकर पटवारी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पटवारी के बयान से आहत होकर इमरती देवी ने जीतू पटवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। इससे मध्यप्रदेश की राजनीती का सियासी पारा चढ़ गया है। वहीं इस मुद्दे पर भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्स पर लिखा….क्या पटवारी सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी को इसी नजर से देखते हैं। दिग्विजय को टंच माल और कमलनाथ को आइटम नजर आती हैं और उन्हीं का अनुशरण करते हुए पटवारी अनुसूचित वर्ग की महिला में रस और चासनी खोज रहे हैं। कांग्रेसियों का मूलचरित ही महिला विरोधी है। पटवारी की इस घृणित और निंदनीय मानसिकता पर प्रियंका क्या राय रखती हैं।जीतू पटवारी ने कांग्रेस और भाजपा की घोषणापत्र की तुलना करते हुए कहा, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पांच न्याय का वादा किया है। भाजपा हमारे घोषणापत्र की बात करती है, जबकि हम जनता के बारे में बात कर रहे हैं। इस मुद्दे पर भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया है।

बयान पर पटवारी का स्पष्टीकरण

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का भी स्पष्टीकरण सामने आया है जीतू पटवारी ने कहा मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर भाजपा द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। इमरती देवी मेरी बड़ी बहन जैसी है और बड़ी बहन को मां समान माना जाता है, मेरी मंशा सिर्फ यह थी कि प्रश्न को किस प्रकार टाल दिया जाए ना कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post