दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खजरी खिरिया बाईपास पर हुए विस्फोट के बाद से ही मामले की गंभीरता बढ़ गई है। इस विस्फोट के मुख्य आरोपी समीम कबाड़ी को इनामी अपराधी घोषित कर दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच, पुलिस ने अधारताल क्षेत्र में एक कबाड़ी और सद्दाम के गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में चोरी का बिजली का तार बरामद किया है।
हालांकि, यह अभी जांच का विषय है कि इतने बड़े पैमाने पर हाई टेंशन लाइन का तार इन अपराधियों के पास आया कहां से। सूत्रों के अनुसार, शहर के बड़े कबाड़ी और उनके नेटवर्क की पहुंच बड़े पुलिस अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों तक है। आरोप है कि समीम कबाड़ी के मामले में भी बड़े अधिकारियों का हाथ है, और सद्दाम के संबंध भी उच्च अधिकारियों और नेताओं से संपर्क हैं।
पुलिस छापेमारी और तार बरामदगी: कल अधारताल पुलिस ने एक कबाड़ी और सद्दाम के गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में बिजली के तार बरामद किए। पुलिस ने तारों को जप्त कर लिया है, लेकिन इस मामले में केवल छापा मारने और माल जप्त करने से प्रशासन अपनी पीठ नहीं थपथपा सकता। जरूरी है कि प्रशासन इस बात की गहराई से जांच करे कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर चोरी का तार इन लोगों के पास आया कहां से।
चालू लाइन में तार काटने में विशेषज्ञ: सूत्रों के अनुसार, ये लोग चालू हाई टेंशन लाइन को बड़ी होशियारी से काटने में विशेषज्ञ होते हैं। इनकी एक पूरी गैंग होती है जो इस काम को अंजाम देती है। अगर ये कभी पकड़े जाते हैं, तो पुलिस और जिला प्रशासन में बैठे इनके आकाओं का संरक्षण मिल जाता है, जिससे ये अपराधी बच निकलते हैं।