समीम कबाड़ी के कबाड़ खाने के मलबे को प्रशासन ने विस्फोट कर किया विनष्टीकरण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खजरी खिरिया के पास स्थित समीम कबाड़ी के कबड़खाने में विस्फोट के बाद जांच उपरांत प्रशासन द्वारा कबड़खाने की फैले हुए मलबे को एक्सपर्ट टीम द्वारा विस्फोट कर विनष्टीकरण किया गया है। प्रशासन द्वारा आसपास के जो भी व्यावसायिक एव आवासीय क्षेत्र को लोगों पहले ही सुबह 4:00 बजे जगह छोड़कर दूर जाने के लिए कह दिया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन और विशेषज्ञों की टीम द्वारा कबाड़ खाने के मलबे को इकट्ठा कर विस्फोट कर दिया गया। प्रशासन द्वारा आसपास का एरिया इसलिए खाली कराया गया था कि मलबे में किसी भी प्रकार की विस्फोटक वास्तु ना हो जिससे कि किसी प्रकार की जनहानि हो। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रशासन किसी भी प्रकार का रिस्क लेना नहीं चाहता है। जांच अधिकारियों का मानना है कि अगर इसमें किसी प्रकार की कोई विस्फोटक सामग्री हो तो उससे किसी प्रकार की जनहानि या किसी प्रकार की हानि न हो। वही पुलिस द्वारा बताया गया कि जल्द ही समीम कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार आसपास के लोगों द्वारा बताया गया है कि इस पूरे प्रकरण में समीम कबड्डी अपनी कार में कुछ घायलों को लेकर भाग गया था। जिसके कारण घायलों की सही संख्या अब तक जांच टीम को नहीं मिल सकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post