Jabalpur:मोबाइल चोरी कर साइबर ठगी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है। जो मोबाइल चोरी करके उसकी सिम का इस्तेमाल कर पैसे ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस द्वारा इन तीनों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने ऐसे कितने अपराध जबलपुर में किए हैं। 

मामले का विवरण:

मामला यह है कि एक व्यक्ति द्वारा गढ़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि उसका मोबाइल छोटी बाजार में कहीं गुम हो गया था। जिसके बाद उसके बैंक खाते से पूरे पैसे निकल निकल गए । गढ़ा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच साइबर टीम को सौंप थी। इसके बाद साइबर टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए तीन लड़कों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें आलोक महतो,राजकुमार महतो,एवं साहिल नाम के लड़के को साइबर टीम ने गिरफ्तार कर गढ़ा पुलिस के हवाले किया। उन्होंने बताया कि वह लोगों का मोबाइल चुराकर उसकी सिम से उसी के नंबर से बैंक से ठगी करते हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान और भी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post