दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आज 16 मई को जिला चिकित्सालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया । शासन के निर्देशानुसार; कनेक्ट विथ कम्युनिटी-कंट्रोल डेंगू की थीम पर आयोजित इस कार्यशाला में डेंगू की रोकथाम के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं नागरिकों को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई । इसमें इम्बेड संस्था के सदस्यों ने भी सहभागिता की। कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राकेश पहाड़िया द्वारा डेंगू से बचाव के नये तरीकों का गहन विश्लेषण किया गया । उन्होंने बताया कि जगह-जगह डेंगू सैल्फी प्वाईंट बनाये जायेगें और लोगों को बचाव हेतु जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर सहायक मलेरिया अधिकारी सुमन कोल एवं कंसल्टेंट योगेन्द्र सिंह सहित मलेरिया विभाग के सभी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Tags
jabalpur