दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। फरार हिस्ट्रीशीटर शमीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तलाश कर रही है। आरोपी शमीम की गिरफ्तारी के लिए आईजी अनिल सिंह कुशवाह द्वारा 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
शनिवार को ग्राम चांटी के रजा मेटल इंडस्ट्रीज में लगभग 5 हजार वर्गफीट के गोदाम में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। शमीम कबाड़ी के राजुल सिटी के सामने कबाडखाने में हुए विस्फोट के प्रकरण में उनकी गिरफ्तारी का मामला दर्ज किया गया है।
शमीम के पिता मोह. बसीर, निवासी सैफ नगर रद्दी चौकगोहलपुर फरार हैं। उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी शमीम को गिरफ्तार करने वाले को 30 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
शमीम कबाड़ी के खिलाफ 15 अपराध दर्ज हैं, जो गोहलपुर, सागर बहेरिया, आरपीएफ पोस्ट, मदनमहल, अधारताल और अन्य थानों में हुए हैं।