MP: नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में फिर बड़ा खुलासा: एक और सीबीआई इंस्पेक्टर, DSP हुए गिरफ्तार, एजेंसी के 5 अफसर बने आरोपी

दैनिक सांध्य बन्धु। मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में हर दिन नए पेंच सामने आ रहे हैं। आज इस मामले में फिर एक बड़ा खुलासा हुआ है। घोटाले में शामिल सीबीआई अफसरों के रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार होने के बाद अब एक और सीबीआई इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही DSP को भी आरोपी बनाया गया है और 10 नए लोगों को इस मामले में शामिल पाया गया है।

सीबीआई इंस्पेक्टर हर कॉलेज से ले रहे थे रिश्वत

अधिकारियों के अनुसार, नर्सिंग कॉलेज के मालिकों से सीबीआई के अफसर दलालों के माध्यम से रिश्वत ले रहे थे। हर नर्सिंग कॉलेज को क्लीन चिट देने के लिए 2 से 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जाती थी। अब तक सीबीआई के 2 इंस्पेक्टर और एक निरीक्षक गिरफ्तार हो चुके हैं। आज इस मामले में DSP को भी आरोपी बनाया गया है।

रिश्वत के आरोप में अधिकारी

इस मामले में DSP सीबीआई आशीष प्रसाद और सीबीआई इंस्पेक्टर ऋषि कांत को आरोपी बनाया गया है। इसके पहले सीबीआई के निरीक्षक राहुल राज, सुनील कुमार, और ओम गोस्वामी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक इस मामले से जुड़े 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और 23 में से 10 को आरोपी बनाया गया है। अब तक 5 सीबीआई के अफसर इस मामले में आरोपी बन चुके हैं।

सीबीआई ने बढ़ाईं टीमें

अफसरों की रिश्वतखोरी के सामने आने के बाद सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए टीमें बढ़ा दी हैं। अब दिल्ली टीम के साथ सीबीआई की 7 कोर टीमें और 3 से 4 सहायक टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। ये टीमें भोपाल, इंदौर, रतलाम समेत राजस्थान के जयपुर में 31 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी हैं। अब तक कुल 2.33 करोड़ नकद, चार सोने के बिस्किट और 36 डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए हैं। फिलहाल जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post