आज सुबह मालवीय चौक स्थित मिठाई दुकान में लगी आग

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। आज सुबह करीब 8:45 बजे मालवीय चौक में स्थित एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान में आसपास के लोगों ने धुआं उठता देखा। इसके बाद लोगों द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड से संपर्क किया गया फायर ब्रिगेड द्वारा जब शटर तोड़कर अंदर देखा तो दुकान में अंदर और ऊपर की तरफ आग लग चुकी थी। फायर ब्रिगेड द्वारा आनन-फानन में आग बुझाने के कार्य शुरू किया गया, इसी बीच क्षेत्रीय लोगों द्वारा दुकान मालिक को भी फोन किया गया, इसके बाद दुकान मालिक भी मौके पर पहुंचे। 

खबर लगते ही मौके पर पहुंचे आसपास के दुकानदार

वही इस आग की खबर जैसे ही आसपास के दुकानदारों को लगी तो वह भी मौके पर तुरंत पहुंचे। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड ऑफिस दूर होता तो आसपास की दुकान भी आग की चपेट में आ सकती थी। 

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की पता चल रही है
आग बुझाने आए फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का कारण पता चल रही है। अभी नुकसान का पता नहीं चला है कि कितना नुकसान हुआ है। अधिकारी ने यह भी बताया कि संभवत मिठाई की दुकान में फ्रीजर रखे होते हैं जिसके कारण दुकानदार उनको चालू हालत में छोड़कर चले जाते हैं। जो संभवत आज का कारण बना है, व यह भी कहा कि सभी दुकानदारों को फायर एनओसी लेना जरूरी होती है लेकिन दुकानदारों द्वारा कभी भी फायर एनओसी नहीं ली जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post