स्वाईल हेल्थ कार्ड प्रोग्राम के तहत स्कूली बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर जबलपुर (Dainik Sandhya Bandhu Jabalpur)
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। भारत सरकार द्वारा संचालित पायलट प्रोजेक्ट स्कूल स्वाईल हैल्थ कार्ड प्रोग्राम के तहत आज सोमवार को रामपुर छापर एवं नरई नाला स्थित एकलव्य स्कूल ऑफ एक्सिलेंस में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षणार्थियों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मृदा स्वास्थ्य, मृदा नमूना एकत्रीकरण, नमूना लेने की विधि, नमूना लेते समय बरतने वाली सावधानियां, मृदा परीक्षण के महत्व एवं उसके लाभ तथा ऐप का प्रयोग करते हुये ऑनलाइन मृदा नमूना एकत्रीकरण की विधि का डेमो दिया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र ए के सिंह द्वारा छात्रों को प्रायोगिक रूप से नमूना लेने की विधि एवं थैलियों में पैकिंग की विधि से अवगत कराया गया। उप संचालक कृषि रवि कुमार आम्रवंशी द्वारा छात्रों से अपने-अपने खेत से नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजने पर जोर दिया। प्रशिक्षण में परियोजना संचालक आत्मा डॉ एस के निगम, सहायक मृदा सर्वेक्षण अधिकारी मुकेश वर्मा, सहायक संचालक कृषि श्रीमती कीर्ति वर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post