दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर थाना अंतर्गत मानसिंह नामक व्यक्ति द्वारा जो की राशन की दुकान चलाते हैं, घमापुर थाने में सीसीटीवी फुटेज के साथ एक रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें मानसिंह द्वारा बताया गया की क्षेत्र का एक कुख्यात बदमाश आनंद सिंह जो कि अभी कुछ ही दिन पूर्व जेल से छुटकारा आया है। इसके द्वारा मुझसे हफ्ता वसूली की जा रही थी जिस पर मैंने पैसे देने से मना कर दिया। इसी से नाराज होकर बदमाशी द्वारा रात को मेरे घर पर देसी बम से हमला किया गया। बम फेंकने के बाद बदमाश आनंद सिंह फरार हो गया लेकिन उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Tags
jabalpur