दैनिक सांध्य बन्धु। राजस्थान में एक तांबे की खदान में लिफ्ट जब 577 मीटर की ऊंचाई पर थी तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की मुख्य देखभाल अधिकारी उपेंद्र पांडे जो की कोलकाता में एक खदान का निरीक्षण करने वाले सतर्कता अधिकारी हैं और टीम का हिस्सा है। वीर राजस्थान तांबे की खदान का सतर्कता का निरीक्षण करने और अधिकारीयों के साथ जिसमें जी.डी गुप्ता, कोलिहाल खदान के उप महानिदेशक केके शर्मा एवं सतर्कता फोटोग्राफर के रूप में एक पत्रकार भी साथ में था। सभी लोग जब लिफ्ट में बैठकर खदान को देखने जा रहे थे तभी 577 मीटर की ऊंचाई पर लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होकर फस गई। जिसमें उपेंद्र पांडे की मौत हो गई है, बाकि लोगो लिफ्ट से बहार निकालने के बाद सही स्थिति का अंदाजा होगा।
Tags
national